Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. पंजाब
  3. पंजाबः अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत, दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

पंजाबः अमृतसर में दवा फैक्ट्री में लगी भीषण आग, चार की मौत, दमकल की सात गाड़ियों ने आग पर पाया काबू

By Rakesh 

Updated Date

अमृतसर (पंजाब)। पंजाब के अमृतसर में दवा फैक्ट्री में आग लगने से चार लोगों की मौत हो गई। जबकि कई लोग झुलस गए। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है। सूचना पर मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने जांच-पड़ताल शुरू कर दी है। हादसे के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। परिजनों में कोहराम मच गया।

पढ़ें :- पंजाबः संगरूर जेल में कैदियों के दो गुट भिड़े, दो की मौत, दो गंभीर

आग अमृतसर के बाहरी इलाके में मजीठा मार्ग पर नाग कलां गांव में दवा बनाने की फैक्ट्री में लगी। कुछ देर बाद आग पर काबू पा लिया गया। मौके पर पहुंची पुलिस को एक महिला सहित फैक्ट्री में काम करने वाले चार कर्मचारी अचेत अवस्था में दिखाई दिए, जिन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

पुलिस आग लगने के कारण की जांच कर रही है। आग के कारण धुंआ पूरे गांव में फैल गया। आग पर काबू पाने के लिए दमकल की सात गाड़ियां लगी थीं।

Advertisement