मसूरी। मसूरी के दबियाना (ग्राम नालीकला मसूरी) गांव के आसपास के जंगल में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया । स्थानीय लोगों द्वारा जंगल में लगी आग की सूचना वन विभाग और फायर सर्विस को दी गई जिसके बाद वन विभाग और फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और करीब 5 घंटे बाद आग पर काबू पाया।
पढ़ें :- उत्तराखंडः मसूरी के सीड्स रिंक होटल में लगी भीषण आग, लाखों का नुकसान
लोगों ने बताया कि जंगल में लगी आग मखनी धार पीपीसीएल गेट ग्राम झलकी मसूरी निवासी रमेश कुमार दास के घर के पास पहुंच गई। जिसके बाद घर में रह रहे लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया गया।
मसूरी डीएफओ अमित कवर ने बताया कि ग्राम नालीकला मसूरी के पास जंगल में अचानक आग लग गई थी जिसके बाद वन विभाग और फायर सर्विस के जवान मौके पर पहुंचे और कई घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। उन्होंने कहा कि जंगल में लगी आग के कारणों का पता लगाया जा रहा है। आग लगने से पेड़ों को नुकसान पहुंचा है।किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है।