Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. शामलीः खेत पर सो रहे व्यक्ति की बदमाशों ने की हत्या

शामलीः खेत पर सो रहे व्यक्ति की बदमाशों ने की हत्या

By Rakesh 

Updated Date

शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में खेत पर सो रहे किसान की हत्या कर दी गई। मामला थाना आदर्शमंडी क्षेत्र के मोहल्ला प्रताप नगर का है। जहां पर शोकिंदर नाम के किसान की बदमाशों द्वारा हत्या कर दी गई। उसका शव खेत पर पड़ा मिला था। मृतक किसान के शव के पास से एक रस्सी मिली है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें

साथ ही उसके शरीर पर चोट के निशान भी पाए गए हैं। सूचना पर थाना आदर्श मंडी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया। जिसके बाद मृतक किसान के पास से फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य एकत्रित किए हैं। मृतक किसान पिछले 3 साल से अपने खेत पर ही रह रहा था।

वहीं इस पूरे मामले पर पुलिस अधीक्षक शामली अभिषेक ने बताया कि बुजुर्ग व्यक्ति का शव मिलने की सूचना मिली थी। इस पर तत्काल सभी लोग मौके पर गए। जो जानकारी मिली कि वह विवाहित नहीं थे। उनके सात भाई हैं। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।प्रकरण में मुकदमा दर्ज करके अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।

Advertisement