रायबरेली। उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के हरचंदपुर थाना क्षेत्र में स्थित जीएसटी ग्लोबल स्कूल के पास रेलवे ट्रैक पर देर रात एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन से कटकर मौत हो गई। मृतक की पहचान रूपखेड़ा गांव के निवासी राम स्वरूप के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि घटना से पहले राम स्वरूप और उसकी पत्नी के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ था, जिसे लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीणों में हड़कंप मच गया और मौके पर भारी भीड़ जुट गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुटी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह आत्महत्या है या फिर किसी और घटना का नतीजा। घटना के कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही साफ हो सकेगा।
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, जाँच में जुटी पुलिस
रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, जाँच में जुटी पुलिस
By up bureau
Updated Date
रायबरेली में संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की ट्रेन से कटकर मौत, जाँच में जुटी पुलिस