Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ के इंदिरा नहर में कूदा युवक, बाइक खड़ी की और लगा दी छलांग, SDRF कर रही तलाश

लखनऊ के इंदिरा नहर में कूदा युवक, बाइक खड़ी की और लगा दी छलांग, SDRF कर रही तलाश

By up bureau 

Updated Date

लखनऊ। राजधानी लखनऊ के गोसाईगंज थाना क्षेत्र में एक युवक सड़क किनारे बाइक खड़ी करके इंदिरा नहर में कूद गया। आसपास मौजूद लोगों ने उसे नहर में कूदते देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से उसे नहर में तलाशा लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। इसके बाद एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया है।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

पुलिस को बाइक से एक मोबाइल फोन ओर डायरी मिली है। जिसमें उसने आत्महत्या करने की बात लिखी है। इंस्पेक्टर गोसाईगंज बृजेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि फहद (22) पुत्र सैद अली निवासी सहादतगंज पुराना चबूतरा थाना सहादतगंज, लखनऊ इंदिरा नहर में कूद गया है।

इस सूचना पर थाना गोसाईगंज पुलिस मौके पर पहुंची नहर में डूबे हुए फहद की तलाश की जा रही है। परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। नहर में अधिक पानी भरा हुआ है। एसडीआरएफ को भी बुलाया गया है। जानकारी के अनुसार फहद किसी लड़की से शादी करना चाहता था लेकिन उसके घर वाले इस बात पर राजी नहीं थे। इसी कारण फहद इंदिरा नहर में कूद गया।

Advertisement