Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. पैसे के लेनदेन में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, वारदात से सनसनी

पैसे के लेनदेन में युवक को कुल्हाड़ी से काटा, वारदात से सनसनी

By HO BUREAU 

Updated Date

मेरठ। यूपी के मेरठ जिले में पैसे के लेनदेन में युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गई। वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का खून से लथपथ शव सोमवार सुबह एक बिल्डिंग मटेरियल की दुकान के पास प्लाट में पड़ा मिला। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से खून से सनी कुल्हाड़ी और दराती बरामद की है। घटना लोहियानगर थाना क्षेत्र के फतेउल्लापुर की है।

पढ़ें :- Sultanpur में डबल मर्डर से हड़कंप, जमीनी विवाद में भाई, पिता की गोली मारकर हत्या

कोतवाली थाना क्षेत्र के सोहराब गेट का रहने वाला शाहिद (35) रंगाई-पुताई का काम करता था। शाहिद पत्नी नाजो और एक बेटी के साथ किराए का मकान लेकर ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र स्थित अंजुम पैलेस के निकट कॉलोनी में रह रहा था।

शाहिद ने कुछ समय पूर्व लोहियानगर थाना क्षेत्र स्थित नूर गार्डन के रहने वाले मोबिन को कुछ रुपए उधार दिए थे। रविवार रात 8:00 बजे शाहिद मोबीन से अपने उधार दिए रुपए लाने की बात कहकर घर से निकला था। एसपी सिटी आयुष विक्रम ने बताया कि रुपए के लेनदेन को लेकर हत्या की बात सामने आई है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर हत्या के कारणों का खुलासा किया जाएगा।

Advertisement