कुरुक्षेत्र। आम आदमी पार्टी के कुरुक्षेत्र जिलाध्यक्ष जगबीर जोगना खेड़ा ने आम आदमी को अलविदा बोल दिया है। जगबीर जोगन खेड़ा लगभग 7 महीने से आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष थे। कहा कि पार्टी में तन-मन-धन से काम करने के बावजूद उनको मान-सम्मान नहीं मिला। जिसके चलते आज वह पार्टी को अलविदा कह रहे हैं।
पढ़ें :- हरियाणाः हिमाचल के लिए कांग्रेस खुद जिम्मेवार, सुनीता दुग्गल ने सिरसा लोकसभा क्षेत्र से दोबारा चुनाव लड़ने की जताई इच्छा
उन्होंने कहा कि पिछले कई महीनों से वह राज्यसभा सांसद संदीप पाठक से मिलकर बात करना चाह रहे थे लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने उनको उनसे नहीं मिलने दिया और आज जब वह कुरुक्षेत्र पहुंचे तो उनसे बात करनी चाहिए लेकिन जिलाध्यक्ष को वहां पर भी कोई तवज्जो नहीं दी गई। जिसकी वजह से वह पार्टी छोड़ रहे हैं।
उन्होंने कहा कि वह पिछले कई महीनों से लगातार अपमान सह रहे थे। उन्होंने कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को घमंड हो चुका है कि आगामी विधानसभा चुनाव में हरियाणा में उनकी सरकार बन रही है। इसलिए वह पार्टी के कार्यकर्ताओं को तवज्जो नहीं दे रहे हैं।