वाराणसी। अरविंद केजरीवाल के गिरते स्वस्थ व गिरफ्तारी को नाजायज बताते हुए आज पूरे देश में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने अलग-अलग शहरों में अलग-अलग जगहो पर पर धरना प्रदर्शन किया है। इसके तहत आज वाराणसी में भी आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा जिला मुख्यालय के समीप शास्त्री घाट पर धरना प्रदर्शन किया गया। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष रमाशंकर सिंह पटेल के नेतृत्व में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ताओं ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य लगातार गिरते जा रहे हैं मगर यह तानाशाह सरकार उनके स्वास्थ्य को लेकर चिंतित नहीं है जबकि किसी आम कैदी को भी स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराए जाने का हक जेल मैनुअल में है मगर पीएम मोदी अरविंद केजरीवाल को नाजायज रूप से जेल में बंद कर एक बड़ी षड्यंत्र के तहत केजरीवाल को जेल से बाहर आने से रोक रहे हैं अरविंद केजरीवाल पर अब तक किसी तरह का कोई दोस सिद्ध नहीं हो सका है ना ही किसी तरह का सरकार के पास साक्षय है
- हिन्दी समाचार
- उत्तर प्रदेश
- AAP का केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन, वाराणसी में लगे सरकार विरोधी नारे
AAP का केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरे देश में प्रदर्शन, वाराणसी में लगे सरकार विरोधी नारे
By up bureau
Updated Date