Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. टेलीविजन
  3. सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस,जानें पूरा मामला

सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को भेजा 100 करोड़ का लीगल नोटिस,जानें पूरा मामला

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Sukesh Chandrashekhar Case: टीवी एक्ट्रेस चाहत खन्ना अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी चर्चा में हैं. चाहत खन्ना का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ जुड़ा, जिसके बाद से वह लगातार सुर्खियों में हैं. जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने एक्ट्रेस चाहत खन्ना को लीगल नोटिस भेजकर यह कहा है कि उन्होंने हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उनके खिलाफ गलत जानकारी मीडिया में साझा की है और उनके इस इंटरव्यू से सुकेश चंद्रशेखर की सामाजिक छवि पर गहरा असर पड़ा है.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

सुकेश चंद्रशेखर की तरफ से यह कहा गया है कि जिस मामले में सुकेश चंद्रशेखर आरोपी हैं. वह मामला अभी अदालत के समक्ष विचाराधीन है. जब तक कोई आरोपी किसी मामले में दोषी साबित नहीं हो जाता तब तक किसी भी व्यक्ति को उस आरोपी के खिलाफ टिप्पणी करने का कोई अधिकार नहीं है. सुकेश की ओर से कहा गया है कि चाहत खन्ना ने मुझे लेकर मीडिया में इंटरव्यू देते समय जो गलत और अपमानजनक बातें कही हैं उसके पीछे की वजह यह थी कि उनको मीडिया अटेंसन मिल सके.

चाहत ने कहा था सुकेश ने मुझे प्रपोज किया

वहीं हाल ही में एक इंटरव्यू में चाहत ने दावा किया था कि सुकेश ने उन्हें शादी के लिए प्रपोज किया था. सुकेश ने एक पत्र लिखकर इस दावे को बिल्कुल गलत बताया था. हालांकि अब उन्होंने एक्ट्रेस को 100 करोड़ रुपये का लीगल नोटिस भेजा है. सुकेश की छवि को नुकसान पहुंचाने के लिए उनके निर्देश पर उनकी टीम ने चाहत खन्ना को ये नोटिस भेजा है. चलिए आपको बताते हैं कि आखिर इस नोटिस में क्या कहा गया है?

माफी के साथ 100 करोड़ की मांग

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

इस नोटिस में कहा गया है कि “हमलोग आपको अपने क्लाइंट सुकेश चंद्रशेखर के निर्देश पर उनके बदले ये नोटिस भेज रहे हैं.” अपमानजनक बयान देने के लिए चाहत खन्ना को बिना किसी शर्त के माफी मांगने और 100 करोड़ रुपये का जुर्माना देने को कहा गया है. नोटिस में कहा गया है कि एक्ट्रेस के स्टेटमेंट से सुकेश की छवि को नुकसान पहुंचा है, साथ ही उन्हें मानसिक पीड़ा हुई है.

सुकेश चन्द्र शेखर के वकील ने कहा है कि अगर 7 दिनों के भीतर एक्ट्रेस चाहत खन्ना के द्वारा कोई स्टेटमेंट नहीं जारी किया जाता है तो फिर आगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement