Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सियासी हमलाः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया Non Serious, कहा- मोदी साधना कर रहे और विपक्ष सत्ता के लिए मीटिंग पर मीटिंग  

सियासी हमलाः आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को बताया Non Serious, कहा- मोदी साधना कर रहे और विपक्ष सत्ता के लिए मीटिंग पर मीटिंग  

By HO BUREAU 

Updated Date

Acharya Pramod Krishnam

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद शहर पहुंचे पूर्व कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि ये देश मेच्योर राजनीति चाहता है। विपक्ष खासकर कांग्रेस पार्टी में ऐसे लोग हैं जो अन मेच्योर हैं, नॉन सीरियस लोग हैं। सबसे ज्यादा नॉन सीरियस बातें राहुल गांधी करते हैं। राहुल गांधी की जो बातें हैं, उनके बयान हैं, उनके फैसले हैं, वो नॉन सीरियस हैं। वह नॉन पॉलिटिकल लोगों से घिरे हुए हैं।

पढ़ें :- Bihar Election 2025: पप्पू यादव ने तेजस्वी यादव को बताया 'जननायक'.

राहुल गांधी की जो इमेज है वह जोकर की तरह हो चुकी है। लोग उनकी बातों पर हंसते हैं। कहा कि नरेंद्र मोदी साधना कर रहे हैं। चुनाव प्रचार खत्म होने के बाद वह साधना में चले गए। उसके बाद आपने कहीं देखा उनका कोई बयान। वह साधना कर रहे हैं और एक यह हैं, सत्ता के लालच में जैसे भी कब्जा हो जाए। मीटिंग पर मीटिंग कर रहे हैं। लोग हंस रहे हैं।

पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी से लोकप्रिय नेता कोई नहीं

सच बात यह है कि भारतीय जनता पार्टी की एग्जिट पोल से भी बड़ी जीत होगी। आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि देश की जनता नरेंद्र मोदी को प्रचंड बहुमत के साथ तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाएगी। विपक्ष की दुर्गति भी इसलिए है कि उन्होंने अपना नेता राहुल गांधी को मान लिया है। कहा कि भारत ही नहीं पूरी दुनिया में नरेंद्र मोदी से लोकप्रिय नेता कोई नहीं है। नरेंद्र मोदी अकेले भारत के नेता नहीं , पूरे विश्व के नेता हैं।

पढ़ें :- Rahul Gandhi on Caste Census: 'We Can Help Centre Design It,' Says Congress Leader
Advertisement