Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. लालबाग के राजा के दर्शन करने माता-पिता के साथ पहुंचे एक्टर विक्की कौशल

लालबाग के राजा के दर्शन करने माता-पिता के साथ पहुंचे एक्टर विक्की कौशल

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। विक्की कौशल गणेश चतुर्थी के मौके पर मुंबई के लोकप्रिय लालबाग के राजा के दर्शन करने पहुंचे। एक्टर के पंडाल से कई वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं। जिनमें वह भारी भीड़ के बीच फंसे हुए नजर आ रहे हैं। विक्की के साथ उनके माता- पिता वीना कौशल और शाम कौशल भी दर्शन करने पहुंचे थे। जिसके बाद पुलिस ने कड़ी मशक्कत कर विक्की और उनके माता-पिता को भीड़ से बाहर निकलने में मदद की।

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

वहीं विक्की के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन फैमिली’ में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में मानुषी छिल्लर, कुमुद मिश्रा, यशपाल शर्मा, मनोज पहावा, सादिया सिद्दीकी, अलका अमीन समेत कई कलाकार अहम किरदार निभाएंगे। विजय कृष्ण आचार्य द्वारा निर्देशित यह फिल्म कल यानि 22 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।जिसके बाद विक्की ‘मेरे महबूब मेरे सनम’ और ‘सैम बहादुर’ में भी नज़र आएंगे।

Advertisement