एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती है। दरअसल उनकी सोशल मीडिया पर काफी अच्छी फैन फॉलोइंग है अपनी क्यूटनेस से सबका मान जीत लेती है। ऑनस्क्रीन इमेज जहां एक ओर इनकी काफी शर्मीली, साधारण सी दिखती हैं।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
वहीं, ऑफस्क्रीन इनका ग्लैम अवतार में खूब नजर आती है। सोशल मीडिया पर जाह्नवी कपूर अपने फैन्स का दिल लगाकर रखती हैं। हाल ही में इनकी फिल्म ‘मिली’ रिलीज हुई। फैंस एक्ट्रेस की एक्टिग की तारीफ कर रहे है और फिल्म के प्रमोशन्स में जाह्नवी कपूर का ग्लैमरस अवतार हर किसी को पसंद आया। रिवीलिंग ड्रेसेस में अपनी अदाओं से हर किसी को एक्ट्रेस ने दिवाना बना लिया।
इंस्टाग्राम पर जाह्नवी खुद की ग्लैम लाइफ दिल खोलकर रखती हैं। रखें भी क्यों न, आखिर सोशल मीडिया पोस्ट्स से जाह्नवी मोटी रकम जो कमाती हैं। जी हां चौंकिए मत सोशल मीडिया पैसे भी देती है। इस पैसे से वह अपनी EMI भरती हैं। यकीन नहीं होता है तो हम आपको बताते है।
जाह्नवी ने एक इंटरव्यू में इसका खुलासा किया है। जाह्नवी कपूर ने अपनी दोनों ही रील और रियल लाइफ को लेकर बात की। एक्ट्रेस का कहना ने कहा, “मुझे अक्सर लोग यह सवाल करते हैं कि फिल्में तो मेरी एक मिडिल क्लास लड़की और साधारण दिखने वाली लड़की पर रहती हैं। वहीं, सोशल मीडिया पर मैं एकदम अलग नजर आती हूं। ऐसे में लोगों के लिए दोनों ही भिन्न इमेज गले के नीचे उतारना काफी मुश्किल हो जाता है। सच कहूं तो मैं परवाह नहीं करती। मैं इस तरह की कैल्कुलेशन करने से बचती हूं। दर्शक जब मुझे मनीष मल्होत्रा की साड़ी में देखते हैं, वहीं दूसरी ओर अचानक से कुर्ता-पायजामा में देखते हैं तो उनके मन में दो इमेज मेरी क्रिएट होती हैं। एक चीज मेरे आर्ट का हिस्सा है तो दूसरा कहीं न कहीं मेरी पर्सनल लाइफ है। मैं इसके बारे में सोचती हूं और कोशिश करती हूं कि ज्यादा से ज्यादा रियल और सच रहूं। जो हूं, वही लोगों को दिखाऊं. रियल लाइफ में जैसी हूं, वही दिखाती हूं. रील लाइफ में जो किरदार मिलता है, उसे बखूबी निभाने पर यकीन रखती हूं। एक एक्टर वही है जो रियल लाइफ अलग रखकर रील में अपने किरदार में अच्छी तरह उतर जाए।”
जाह्नवी कपूर का कहना है, “सोशल मीडिया लाइफ मेरी काफी मजेदार है। मैं अपनी इन पोस्ट्स से यह सुनिश्चित करने की कोशिश करती हूं कि और ब्रैंड्स मुझे एंडॉर्समेंट्स के लिए अप्रोच करें, जिससे मैं अपनी EMI भर सकूं। मैं कुछ भी लाइफ में बहुत सीरियसली नहीं लेना प्रिफर करती। मेरा सोशल मीडिया मेरे लिए एक मजेदार विकल्प की तरह है। अगर मैं क्यूट दिखती हूं तो पांच और एक्स्ट्रा लोग मेरी फोटो देखेंगे। मुझे ब्रैंड्स देखेंगे। मैं ज्यादा कमा पाऊंगी और EMI अपनी आसानी से भर सकूंगी।