Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. जब बीच सड़क पर गिर पड़ीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद

जब बीच सड़क पर गिर पड़ीं एक्ट्रेस उर्फी जावेद

By Rakesh 

Updated Date

मुंबई। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फेशन के लिए सुर्खियों में बनी रहती हैं।अब तक न जाने कितनी अतरंगी ड्रेसेज उर्फी ने पहनी हैं। हर बार एक नया फैशन लेकर वह मीडिया में आ जाती हैं। हर इवेंट में उनके लुक की तरफ लोगों की निगाहें चली जाती हैं। लेकिन एक कहावत है कि हर चीज की भी अति कभी न कभी आपको नुकसान पहुंचाती है। ऐसा ही कुछ उर्फी जावेद के साथ हुआ।.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

लोगों ने उर्फी को किया ट्रोल

हमेशा की तरह उर्फी जावेद अतरंगी कपड़ों  में बन ठन कर निकली थीं। इस दौरान वह लॉन्ग प्लाजो पैंट और रिवीलिंग से टॉप में नजर आईं। ऐसे में उर्फी जावेद एक फैंस संग फोटो क्लिक करवा रही थीं। तभी अचानक गिर पड़ीं। इस दौरान उर्फी काफी शार्मिंदा हो गईं।

जैसे तैसे उन्होंने उठने की कोशिश की। लेकिन कभी वह प्लाजो पैंट में फंस गईं तो कभी अपनी ही हाई हील्स में। बड़ी मुश्किल से उर्फी को पकड़कर उठाया गया। वहीं वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

एक यूजर ने लिखा, ये खड़े-खड़े कैसे गिर गईं। दूसरे यूजर ने लिखा- और पहनो उलटा-पुलटा..ऐसा ही होगा।तीसरे यूजर ने लिखा- रोज ही तो गिरती है आज थोड़ा और गिर गई। चौथे ने लिखा, आखिरकार आज मेरी दुआ कबूल हो गई।

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?

उर्फी ने किया खुलासा

वहीं इससे पहले उर्फी जावेद ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो साझा किया था। जिसमें वह कहती हैं कि मुझे न एक एक्टर के बारे में एक चौंकाने वाली बात पता चली है। लेकिन मैं कुछ भी नहीं कर सकती हूं।

क्योंकि मुझे चुप रहने के पैसे मिले हैं। इसके बाद वह अपने मुंह पर टेप लगा लेती हैं। इस वीडियो के बाद फैंस के बीच हलचल मच गई है। हर कोई जानना चाहता है कि उर्फी किस एक्टर की बात कर रही हैं और  उसका ऐसा कौस सा सीक्रेट है जिसे छुपाने के लिए उन्हें पैसे मिले हैं। अब ये तो वक्त आने पर देखना होगा कि उर्फी क्या खुलासा करती हैं।

Advertisement