Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.2 रही तीव्रता

अफगानिस्तान में महसूस किए गए भूकंप के तेज झटके, 4.2 रही तीव्रता

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Earthquake in Afghanistan: आए दिन भूकंप की खबर अफ़ग़ानिस्तान से देखने को मिलती है। फिर से एक बार भूकंप के तेज़ झटकों से काँपा अफगानिस्तान। इसकी तीव्रता 4.2 बताई जा रही है. वहीं इसकी गहराई जमीन से 267 किमी नीचे पाई गई. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक अभी तक किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. बता दें कि लेकिन पिछले दिनों में कई बार अफगानिस्तान में भूकंप के झटके महसूस किए गए. हाल ही में 21 नवंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में आए भीषण भूकंप में 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा

पर इस बार आए इस भूकंप में अफगानिस्तान को किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन अफगानिस्तान भूकंप के लिए संवेदनशील इलाके में माना जाता है. ऐसे में यहां पर जब-जब भूकंप आता है तो लोग काफी डर जाते हैं.

नेपाल में आठ हजार लोगों की मौत
आपको बता दें कि, वहीं साल 2015 में नेपाल में सबसे विनाशकारी भूकंप दुनिया ने देखा था. इसमें आठ हजार से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. ऐसे में भूकंप के आ रहे झटके लोगों में खौफ बढ़ाने का काम कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हाल ही में 21 नवंबर को इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में भूकंप आया था, जिसमें 250 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी.

75 किमी तक रहा असर
आपको बता दें कि, इंडोनेशिया में आए इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.6 मापी गई थी. इस दौरान सैकड़ों लोग घरों के मलबे में दबकर घायल हुए थे. भूकंप को राजधानी जकार्ता में करीब 75 किमी (45 मील) दूर महसूस किया गया था. भूकंप से कम से कम 2,200 घरों को नुकसान पहुंचा और 5,000 से अधिक लोग विस्थापित हुए.

पढ़ें :- लालू परिवार में फूट: रोहिणी आचार्य ने तेजस्वी सहित अन्य सदस्यों को किया अनफॉलो, राजनीतिक अटकलें तेज़
Advertisement