भारत और जिम्बाब्वे के बीच टी20 विश्व कप का 42वां मुकाबल कल यानी रविवार को खेला जाएगा। भारत और जिम्बाब्वे के बीच खेला जाने वाला यह मैच सुपर-12 राउंड का आखिरी मैच होगा। यह पहला मौका है जब दोनों टीमें टी20 विश्व कप में एक दूसरे से भिड़ेंगी। भारत की टीम 4 मैचों में 3 जीत के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर कायम हैं तो वहीं जिम्बाब्वे की टीम 4 मैंचों में तीन अंक लेकर पहले ही सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?
जिम्बाब्वे के साथ होने वाले इस मुकाबले में अगर भारत जीत दर्ज करता है तो आसानी से सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा। तो वहीं जिम्बाब्वे भी बड़े-बड़े उलटफेर के लिए जानी जाती है। भारत और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले इस मुकाबले में बारिश का साया भी पड़ सकता है। ऐसे में अगर मैच में बारिश खलल डालती है तब भी भारत सात अंकों के साथ सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।
भारत और जिम्बाब्वे की टीम टी20 फॉर्मेट में छह साल बाद आमने-सामने होंगी। पिछली बार दोनों के बीच 22 जून 2016 को हरारे में मैच खेला गया था। तब भारतीय टीम रोमांचक मुकाबले में तीन रन से जीती थी।
भारत-जिम्बाब्वे के बीच हुए कुल टी20 मैचों की बात करें तो दोनों टीमें सात बार एक-दूसरे के खिलाफ खेली है। इनमें भारत को पांच और जिम्बाब्वे को दो बार जीत मिली है। संयोग से सारे मुकाबले जिम्बाब्वे की राजधानी हरारे में खेले गए हैं। ऐसे में पहली बार किसी दूसरे मैदान पर दोनों टीमें आमने-सामने होंगी।