Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. नेपाल और दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप

नेपाल और दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में 4.3 तीव्रता का भूकंप

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Earthqauke in Uttarakhand: नेपाल और दिल्ली-एनसीआर में आए भूकंप के बाद काँपा उत्तराखंड। बुधवार सुबह 6 बजकर 27 मिनट पर एक बार फिर उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.3 आंकी जा रही है। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार भूकंप की गहराई जमीन से 5 किमी नीचे थी।

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

आपको बता दें कि, इससे पहले दिल्ली-एनसीआर मंगलवार देर रात भूकंप के तेज झटकों से हिल गए। नेपाल और मणिपुर में 6.3 तीव्रता वाले भूकंप के झटके देर रात 1 बजकर 57 मिनट पर महसूस किए गए।भूकंप का केंद्र नेपाल में था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप की गहराई जमीन से 10 किमी नीचे थी। देर रात आए इस भूकंप के बाद लोग दहशत में आ गए और घरों से बाहर निकलकर खड़े हो गए। दिल्ली के अलावा उत्तराखंड, हिमाचल और उत्तर प्रदेश में कुछ जगहों पर इस भूकंप के झटके महसूस किए गए। वहीं नेपाल के डोटी जिले में भूकंप के बाद एक घर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई है।

Advertisement