Siddhaanth Vir Surryavanshi death: मशहूर टीवी कलाकार सिद्धांत वीर सूर्यवंशी का महज़ 46 साल की उम्र में कल निधन हो गया जो बहुत शॉकिंग खबर थी. यकीन करना मुश्किल है कि वो अब हमारे बीच नहीं हैं. 11 नवंबर को जिम करते वक्त एक्टर को हार्ट अटैक आया था, जिससे वो बच नहीं सके. सिद्धांत की मौत के बाद उनका आखिरी इंस्टाग्राम पोस्ट अब वायरल हो रहा है, जिसमें वो इम्यूनिटी और पोषण का जिक्र करते दिख रहे हैं.
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
बता दें कि, करीब 5 हफ्ते पहले सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट शेयर की थी. ब्लैक एंड व्हाइट फोटो में वो अपनी लाइफ की तीन जरूरी चीजों का जिक्र कर रहे हैं. इम्यूनिटी और पोषण पर बात करते हुए सिद्धांत वीर सूर्यवंशी ने लिखा, ‘मेरी 3 फेवरेट आवश्यक चीजें… हर दिन…इससे फर्क नहीं पड़ता की मैं कहां हूं. काम पर या घर पर.’
पोस्ट से साफ पता चल रहा है कि, सिद्धांत वीर सूर्यवंशी अपने फिटनेस को लेकर कितने सजग थे और न्यूट्रीशन पर कितना ध्यान देते थे. भले ही ये एक प्रमोशनल पोस्ट थी, लेकिन रियल लाइफ में भी वो वर्कआउट और खानपान पर काफी ध्यान देते थे. वो सोशल मीडिया पर कम एक्टिव रहते थे और उनकी अधिकतर पोस्ट फिटनेस पर ही होती थीं. सिद्धांत के निधन के बाद अब फैंस को उनकी ये पोस्ट खूब याद आ रही है. पोस्ट देख कर लोग काफी इमोशनल हो रहे हैं.
आपको बता दें कि, 46 साल के सिद्धांत ने टीवी के पॉपुलर शो ‘कुसुम’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था. इसके बाद वो ‘कसौटी जिंदगी की’, ‘कृष्णा अर्जुन’, ‘कयामत’, ‘जमीन से आसमान तक’ और ‘ममता’ जैसे शोज में नजर आये. हांलाकि, असली पहचान उन्हें ‘कसौटी जिंदगी की’ शो से ही मिली थी. एक्टर का असली नाम आनंद था, लेकिन कुछ दिन पहले ही वो आनंद से सिद्धांत वीर सूर्यवंशी बन गये थे.
वहीं अगर उनकी पर्सनल लाइफ पर नजर डालें, तो सिंद्धात की पहली शादी इरा सूर्यवंशी से हुई थी. पर 2015 में इरा और सिद्धांत ने तलाक लेकर अपनी राहें अलग कर ली. इरा संग अपनी जिंदगी के कुछ साल बिताने के बाद उन्होंने 2017 में मॉडल एलेसिया राउत संग अपना नया सफर शुरू किया. किसे पता था कि सिद्धांत इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह जाएंगे.