नई दिल्ली, 14 जून। भारतीय सेना में भर्ती के लिए अब नए नियम लागू हो रहे हैं। केंद्र सरकार ने मंगलवार को ‘अग्निपथ भर्ती योजना’ शुरूआत की है। केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने योजना को लॉन्च करते हुए कहा कि इससे युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका मिलेगा। राजनाथ सिंह ने कहा कि पिछले कई सालों में रक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। सेना को विश्व की बेहतरीन सेना बनाने के लिए अग्निपथ योजना लाई गई है। देश की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए अग्निवीर आएंगे। नौकरी के अवसर बढ़ेंगे। अग्निवीरों के लिए अच्छी सैलरी की व्यवस्था की गई है। GDP में भी योगदान देंगे। देश को स्किल वाले लोग भी मिलेंगे।
पढ़ें :- पांच साल में सात बार.... छूटे न टीका एक भी बार
https://twitter.com/rajnathsingh/status/1536649362381492227
राजनाथ सिंह ने अग्निपथ योजना के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि योजना के तहत ये कोशिश की जा रही है कि भारतीय सशस्त्र बल का प्रोफाइल उतना ही यूथफूल हो, जितना कि व्यापक भारत की जनसंख्या है। अग्निपथ योजना से रोजगार बढ़ेगा, अग्निवीर सेवा के दौरान अर्जित स्किल और अनुभव उन्हें कई क्षेत्रों में रोज़गार प्राप्त करने में मदद करेगा। अग्निवीरों के लिए ये एक अच्छा पे पैकेज होगा। 4 साल की सेवा के बाद सेवा निधि पैकेज और उदारवादी ‘मृत्यु और विकलांगता पैकेज’ की भी व्यवस्था की गई है। साथ ही नौसेना की अग्निवीरों में महिलाएं भी शामिल हों सकेंगीं।
The Union Cabinet chaired by Prime Minister Shri @narendramodi today approved an attractive recruitment scheme for Indian youth to serve in the Armed Forces.
The scheme is called AGNIPATH and the youth selected under this scheme will be known as Agniveers. pic.twitter.com/ogrikrmhcz
पढ़ें :- उत्तर प्रदेश में रियल टाइम मॉनिटरिंग और जवाबदेही का राष्ट्रीय मानक स्थापित कर रहा डिजिटल सिस्टम
— रक्षा मंत्री कार्यालय/ RMO India (@DefenceMinIndia) June 14, 2022
क्या है अग्निपथ योजना ?
इस योजना से देश के युवाओं को राष्ट्र की सेवा करने का मौका मिलेगा। अभी 32 साल ऐज प्रोफइल रखा गया है, आगे ये 26 हो जाएगा। जो युवा इस योजना के तहत भर्ती होना चाहते हैं, उनका मानसिक और शारिरिक फिट होना जरूरी है। ये योजना कई देशों में स्टडी के बाद लाई जा रही है। इस योजना के जरिए युवाओं को रोजगार मिलेगा और अच्छा वेतन भी दिया जाएगा।
The ‘Agnipath’ scheme approved by the CCS chaired by Prime Minister Shri @narendramodi is a truly transformative reform which will enhance the combat potential of the Armed Forces, with younger profile and technologically adept soldiers. #BharatKeAgniveer pic.twitter.com/2NI2LMiYVV
पढ़ें :- टीबी इलाज में बड़ी खोज: IIT बॉम्बे ने बताया दवाओं को धोखा देने की पूरी प्रक्रिया
— Rajnath Singh (@rajnathsingh) June 14, 2022
अग्निवीरों की 6 महीने की ट्रेनिंग
बतादें कि कोरोना महामारी की वजह से पिछले 2 साल से सेना में भर्ती रूकी हुई है। पहले जहां नए सैनिकों को 9 महीने की ट्रेनिंग लेनी होती थी और वेतन भी कम मिलता था। अब उसे महज 6 महीनों की ट्रेनिंग होगी।
अग्निवीरों को मिलेगी कितनी सैलरी ?
गौरतलब है कि सेना में पहले रिटायरमेंट की उम्र करीब 40 साल थी। वहीं अब नए नियमों के तहत पहले 4 साल के लिए सैनिकों की भर्ती की जाएगी। बताया जा रहा है कि अभी सैनिकों को कम वेतन मिलता है, लेकिन नए नियमों के तहत करीब 30 हजार रुपए अग्निवीरों को मिलेंगे।
पढ़ें :- मिग-21: भारतीय आसमान का शेर, जिसने दुश्मनों को कांपने पर मजबूर किया, अब इतिहास का हिस्सा
बतादें कि इससे पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को कहा था कि भारत को भविष्य में युद्ध के लिए तरह तैयार रहने की जरूरत है और इसके लिए सशस्त्र बलों और नागरिक प्रशासन के बीच बेहतर तालमेल हो। मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में अपने संबोधन के दौरान राजनाथ सिंह ने यूक्रेन में जारी युद्ध का भी जिक्र किया और इस बात पर जोर दिया कि साइबर और छद्म युद्धों के मद्देनजर सुरक्षा चुनौतियां अब और अधिक जटिल हो गई हैं। उन्होंने कहा कि भारत शांति में विश्वास करता है और युद्ध छेड़ना हमारी प्रकृति का हिस्सा नहीं है।