राजस्थान के अजमेर जिले के नांदसी गांव में बनाए गए मतदान केंद्र 195 पर आज सुबह 7 बजे रि-पोलिंग शुरू हो चुकी है, जो आज शाम 5 बजे तक जारी रहेगी. आज इस बूथ पर 753 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. सुबह से ही लोग वोट करने के लिए यहां पहुंचने लगे हैं. इस दौरान की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें पुरुष मतदाता वोटिंग के लिए लाइन में लगकर अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
जिला कलेक्टर डॉक्टर भारती दीक्षित ने अपने बयान में बताया कि अजमेर की इस बूथ पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था. जब मतदान कर्मी वोटिंग पूरी होने के बाद यहां से वापस लौट रहे थे तभी रास्ते में मतदान सामग्री का बैग गायब हो गया, जिसमें रजिस्टर और कुछ जरूरी दस्तावेज थे. रजिस्टर गुम होने की जानकारी मतदान दल को पॉलिटेक्निक कॉलेज पहुंचने पर पता लगी, जब वो जरूरी दस्तावेज जमा करा रहा थे. इस लापरवाही के चलते जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर भारती दीक्षित ने पीआरओ रामकिशोर रेगर, विश्वेंद्र कुमार बेरवा, राजेंद्र सिंह, गोपाल उर्फ बद्री को सस्पेंड कर दिया. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केंद्र 195 पर आज हो रही रि-पोलिंग की वेबकास्टिंग कराने के निर्देश भी दिए हैं. प्रवीण गुप्ता ने बताया कि मतदान के बाद निर्वाचन सामग्री का संग्रहण राजकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय माखुपुरा अजमेर में किया जाएगा.
राजस्थान में कुल 25 लोकसभा सीट हैं. उनमें से 12 सीट पर 19 अप्रैल को पहले चरण में और 13 सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान हुआ था.
पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव