Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. अजमेर: मदरसे में मौलाना करता था गंदी बात, तंग आकर बच्चों ने कर दी हत्या

अजमेर: मदरसे में मौलाना करता था गंदी बात, तंग आकर बच्चों ने कर दी हत्या

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

अजमेर

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

राजस्थान के अजमेर में मौलाना की हत्या के मामले में एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है. पुलिस की तफ्तीश में ये बात सामने आई है की मौलाना की हत्या उसी के शिष्यों ने की थी. आरोप है की मौलाना बच्चों को अश्लील फिल्में दिखाता था. मौलाना की इन हरकतों से परेशान होकर शिष्यों ने ही मौलाना की हत्या कर दी. बच्चों ने मौलाना को डंडों से पीट-पीट कर मार डाला.

पुलिस पूछताछ में नाबालिगों ने बताया- मौलाना मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखा कर उनके साथ पिछले चार साल से कुकर्म कर रहा था. इससे परेशान होकर सभी ने रायते में नींद की गोली मिलाकर दे दी और सोने के बाद मौलाना के सिर पर डंडे से वार किया. इसके बाद रस्सी से तब तक गला घोंटा जब तक मौलाना ने दम नहीं तोड़ दिया.

मनोवैज्ञानिक तरीके से उन बालकों से पूछताछ की गई. तब बालकों ने स्वीकार किया कि मौलाना माहिर की हत्या उन्होंने ही योजनाबद्ध तरीके से की थी. बालकों ने बताया कि मौलाना माहिर उन्हें मोबाइल पर अश्लील फिल्में दिखाया करते थे और उसके बाद वह उनसे अश्लील हरकत किया करते थे. हत्याकांड से कुछ दिनों पहले ही एक बालक तालीम के लिए मस्जिद में आया था. मौलाना माहिर ने उसके साथ भी गलत हरकत करने की कोशिश की थी, लेकिन बालक ने उसे धमकी दी थी कि वह अपने परिजनों को सब कुछ बता देगा. लिहाजा मौलाना उसके साथ कुकृत्य नहीं कर पाया.

पहले दी रायते में मिलाई नींद की गोली

पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!

बालकों ने खाने में नींद की दवा मिलाने की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन मौलाना बाहर से खाना खाकर आया था. लिहाजा उस दिन हत्या की योजना विफल हो गई. लेकिन योजना को किसी तरह अंजाम देना था. इसलिए बूंदी के रायते में नींद की गोलियां मिलाकर मौलाना माहिर को रायता पिला दिया. रायता पीने के बाद मौलाना माहिर को उल्टियां भी हुई थीं. मौलाना माहिर ने बालको से जलजीरा मंगवाया था. जलजीरा पीकर मौलाना सो गया.

रात को योजना के तहत कोई भी बच्चा सोया नहीं. रात को नींद में मौलाना को डंडे से पीटा. फिर मौलाना के गले को रस्सी से दबा दिया. मौलाना की हत्या के बाद बालकों ने पुलिस को बताया था कि मस्जिद के पीछे डंडा पटक गए थे जिसको उठाकर उन्होंने मस्जिद परिसर में रख दिया. बालकों ने मौलाना माहिर के मरने तक उसका गला रस्सी से दबाए रखा. उन्होंने बताया कि नींद की दवा बालकों ने जहां से खरीदी थी, उस मेडिकल की दुकान की भी पुष्टि हो गई है.

बालकों ने वारदात स्थल पर मौजूद अन्य साक्ष्य भी मिटाने की कोशिश की थी. एफएसएल रिपोर्ट से भी काफी मदद मिली है. उन्होंने बताया कि हत्या में प्रयुक्त, डंडा, रस्सी और मौलाना माहिर का गायब मोबाइल भी बरामद हो गया है. इस घटना में विधि से संघर्षरत 6 बालकों को निरुद्ध किया गया है.

Advertisement