नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत के कप्तान हार्दिक पंड्या अपने ‘स्वार्थी बर्ताव’ को लेकर सोशल मीडिया पर काफी चर्चा का विषय बने हुए हैं। बता दें कि उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी20 मैच में युवा खिलाड़ी तिलक वर्मा को अर्धशतक से वंचित कर दिया।
पढ़ें :- वार्षिक खेल समीक्षा 2024 : भारत ने शतरंज में रचा इतिहास, फिडे शतरंज ओलिंपियाड में दोहरा स्वर्ण और गुकेश बनें विश्व शतरंज चैंपियन
ये जानने के बावजूद की तिलक नॉन-स्ट्राइकर छोर पर थे और अपने अर्धशतक से सिर्फ एक रन दूर थे। हार्दिक ने छक्का जड़कर भारत को जीत दिलाई। भारतीय कप्तान को सोशल मीडिया पर कड़ी आलोचना झेलनी पड़ी। भारत के पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी हार्दिक के इस व्यवहार पर निराशा व्यक्त की है।
तिलक वर्मा ने टी20 में धमाकेदार डेब्यू करते हुए अपनी पिछली तीन पारियों में 39, 51 और 49 नॉट-आउट स्कोर बनाया है. तीन शुरुआती मुकाबलों में 30+ स्कोर बनाने वाले तिलक पहले भारतीय बन गए। उन्होंने कहा कि हार्दिक बल्लेबाजी करने आते हैं, तिलक से कहते हैं कि नॉट आउट रहना महत्वपूर्ण है, शांत होकर खेलना। फिर हार्दिक खुद आक्रामक हिट लगाते हैं।
आपको नेट रनरेट की जरूरत नहीं थी। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता था। उन्होंने तिलक को शांत रहने को कहकर खुद बड़े शॉट मारने की कोशिश की। 13 गेंदों पर 2 रन चाहिए थे और हार्दिक ने छक्का जड़ दिया। मुझे लगता है कि वो एक ऐसा कल्चर सेट करना चाहते थे जो व्यक्तिगत माइलस्टोन मायने नहीं रखते और टीम ऊपर है।