लखनऊ। सपा ने ब्राह्मण कार्ड खेलते हुए 81 साल के विधायक माता प्रसाद पाण्डेय को नेता प्रतिपक्ष बना दिया लेकिन इस फैसले से अब सपा विपक्षियों से घिरती नजर आ रही है, बसपा प्रमुख मायावती के अलावा बीजेपी ने भी निशाना साधना शुरू कर दिया है
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने माता प्रसाद पांडेय को नेता प्रतिपक्ष बनाया है। यूपी में विधानसभा सत्र शुरू होने के ठीक 19 घंटे पहले अखिलेश ने सबको चौंका दिया। अखिलेश ने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक के बाद अब ब्राह्मण कार्ड चला है।
81 साल के माता प्रसाद पांडेय विधानसभा में सत्ता पक्ष का मुकाबला करेंगे। वह सिद्धार्थनगर की इटवा सीट से विधायक हैं। 7 बार विधायक रह चुके हैं। दो बार विधानसभा अध्यक्ष रहे हैं। अखिलेश के कन्नौज से सांसद चुने जाने के बाद से विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष का पद खाली था।
वहीं, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- सपा मुखिया अखिलेश यादव ने पिछड़ों-दलितों को धोखा दिया है। सपा के PDA का मतलब बहुत बड़ा धोखा है। देर शाम माता प्रसाद ने केशव को जवाब दिया। उन्होंने कहा-आप घबराइए नहीं, हम पीडीए की लड़ाई लड़ते रहेंगे। सबको हक मिलेगा। आप अपना स्टूल संभालिए, क्योंकि वो भी कोई छीनना चाहता है। बाकी मानसून ऑफर अभी भी है।