बॉलीवुड के एक्टर अक्षय कुमार किसी पहचान की मोहताज नहीं है अक्षय कुमार अपनी फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में पहचान बनाना बखूबी जानते हैं अक्षय कुमार की दिनचर्या को लेकर बात करें तो उन्होंने बताया है कि वह सुबह 4:00 बजे उठकर अपना योग अभ्यास करते हैं साथ ही वह अपनी आने वाली फिल्म को लेकर तैयारियों में जुटे हुए हैं वह एक-एक साल में 5-5 फिल्में शूट कर डालते हैं और इसमें कोई शक नहीं है कि वह इंडस्ट्री के सबसे कामयाब सितारों में गिने जाते हैं।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
हाल ही में जब एक रिपोर्ट में अक्षय कुमार के पास मौजूद सबसे महंगी और आलीशान चीजों के बारे में बताया गया तो अक्षय कुमार का धैर्य जवाब दे गया। एक्टर ने इस खबर पर तुरंत रिएक्शन दिया। इस पूरे मामले पर अक्षय कुमार ने कहा, ‘साफ है कि कुछ लोग बड़े नहीं हुए हैं, और मैं अब उन्हें इन चीजों के लिए रियायत देने के मूड में नहीं हूं। अब आपने मेरे बारे में कोई भी झूठी या निराधार बात लिखी तो मैं आगे आकर इसका खुलासा करूंगा।
सोशल मीडिया पर अक्षय कुमार का रिएक्शन उनके फैंस को पसंद आया है और उन्हें उनका झूठी खबरों का खंडन करना अच्छा लगा है। एक यूजर ने कमेंट सेक्शन में लिखा- लंबे वक्त के बाद आपको एग्रेसिव मोड में देखकर अच्छा लगा। एक अन्य यूजर ने अक्षय कुमार के ट्वीट पर जवाब दिया- वो किंग है।
शुरू से अक्षय कुमार की पहचान उनका आकर्षक व्यक्तित्व ही रहा हैं, 5 फुट 11 इंच की लम्बाई के अक्षय ने फिल्मों के पहला दशक में एक एक्शन हीरो के तौर पर ही काम किया था. ऐसे में खिलाड़ी भैया के लुक्स से सम्बन्धित जानकारी प्राप्त करना आवश्यक हो जाता हैं।
अक्षय कुमार का जन्म पंजाब के अमृतसर में हुआ था। उनके पिता हरिओम भाटिया मिलेटरी आफिसर थे। उनकी माता का नाम अरूणा भाटिया है। अक्षय की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया है।
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
एक्टर के तौर पर अक्षय के करियर की शुरूआत ‘सौगंध’ फिल्म से हुई। इसके पहले भी मार्शल आर्टस के प्रशिक्षक के रोल में उन्हें ‘आज’ फिल्म में मौका मिला लेकिन उसमें उनकी बिना श्रेय भूमिका थी। शुरूआती दौर में उनकी फिल्मों को खास प्रतिक्रिया नहीं मिली लेकिन उनकी खिलाड़ी सीरीज की फिल्मों ने उन्हें बाॅलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया।