अक्षय कुमार ने बाबा केदारनाथ के किए दर्शन
पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार उतराखंड में बाबा केदारनाथ मंदिर पहुंचे… और भगवान के सामने मत्था टेककर आशीर्वाद लिया… उनका एक वीडियो सामने आया है…जिसमें वह केदारनाथ मंदिर के अंदर अपनी सिक्योरिटी के साथ एंटर करते हुए दिख रहे हैं… उनके आस पास फैंस की भीड़ भी साफ नजर आ रही है…इस दौरान फैंस उनके साथ एक सैल्फी लेने के लिए उत्साहित दिखे….
हर-हर महादेव का लगाया जयकारा
वायरल वीडियो में अक्षय कुमार ने अपने माथे पर लाल और पीले रंग का टीका लगाया हुआ है.. अक्षय कुमार ब्लैक हाफ टी-शर्ट और मैचिंग कलर के पैंट पहने हुए नजर आ रहे हैं. भगवान के दर्शन करने के बाद अक्षय कुमार मंदिर से बाहर निकलते हैं और फैंस के प्रति अपने दोनों हाथ जोड़कर आभार प्रकट करते हैं..अक्षय कुमार को देखकर फैंस काफी खुश नजर आए…
सारा ने भी किए केदारनाथ के दर्शन
पढ़ें :- बॉलीवुड + सोशल मीडिया: 2025 का नया फैशन गेम
आपको बता दें पिछले दिनों सारा अली खान ने केदारनाथ के दर्शन किए थे…उनकी अपकमिंग मूवी आने वाली है…जरा हटके जरा बचके…इस फिल्म में सारा अली खान विक्की कौशल के साथ नजर आ रही हैं….इस फिल्म के प्रमोशन के लिए सारा और विक्की राजस्थान भी पहुंचे थे….जहां गांव के लोगों के साथ खाना खाते हुए विक्की और सारा अली खान की तस्वीरें भी सामने आई थी….फिलहाल इस फिल्म का सारा और विक्की के फैंस का काफी इंतजार हैं…..