Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. मनोरंजनः रिलीज हो गया अक्षय कुमार की OMG- 2 का ट्रेलर

मनोरंजनः रिलीज हो गया अक्षय कुमार की OMG- 2 का ट्रेलर

By Rajni 

Updated Date

मुंबई। अक्षय कुमार की OMG- 2 का ट्रेलर तीन अगस्त को रिलीज हो गया। लंबे समय से अक्षय की फिल्म सेंसर बोर्ड के क्लिरेंस पर अटकी हुई थी। लेकिन अब कुछ सुझावों के बाद सेंसर ने फिल्म व फिल्म के ट्रेलर को हरी झंडी दिखाई है।

पढ़ें :- गेमिंग का सही संतुलन: मनोरंजन से सीख और करियर तक का सफ़र

फिल्म अटकी होने की वजह से इसके प्रमोशन को पहले ही काफी नुकसान हो चुका है। ऐसे में अब सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर के जरिए भी फिल्म के प्रमोशन और इंटरव्यू को लेकर काम किया जा रहा है। साथ ही मेकर्स का यह भी कहना है कि फिल्म में अक्षय के किरदार को लेकर कोई बदलाव नहीं किया गया है।

क्योंकि पूरी फिल्म को भगवान के कांसेप्ट पर शूट किया गया है। ऐसे में बाडी लैंग्वेज के आधार पर बदलाव संभव नहीं है। हालांकि कुछ बदलावों के साथ फिल्म तैयार की जाएगी। सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 25 सुझावों की बात कही थी जिसमें से फिल्म के मेकर्स ने 15 सुझाव पर बदलाव किए है और उसी आधार पर फिल्म को ‘A’ सर्टिफिकेट दिया गया है।

फिल्म में परेश रावल, पंकज त्रिपाठी, अरूण गोविल और पवन मलहोत्रा जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ यामी गौतम नेगेटिव किरदार में नज़र आएंगी।

पढ़ें :- BIG BOSS OTTः शायर बन दीपक चौरसिया ने लूट ली महफिल, सना सुल्तान भी हुईं कायल
Advertisement