लखनऊ। भीषण गर्मी और लू से परेशान उत्तर प्रदेशवासियों को मानसून ने राहत दी है, हालांकि उसके बाद होने वाली उमस ने जरूर हल खराब किया है। लखनऊ से लेकर वाराणसी समेत पूरे 53 शहरों में रुक-रुक कर बारिश होने का सिलसिला जारी है। इस बीच सोमवार यानी 1 जुलाई को पश्चिमी व पूर्वी यूपी के ज्यादातर जगहों पर बारिश और गरज चमक के साथ बौछारों का अलर्ट जारी हुआ है। ऐसे में कुछ जगहों पर तो बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। तो वहीं, कुछ जगहों पर गरजन के साथ ही बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने इन सभी मुद्दों से जुड़ा अपडेट देते हुए ये जानकरी दी है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
इन जिलों में भारी बारिश होने के आसार
बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, शामली, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर और मेरठ, गाजियाबाद, हापुड़, गौतमबुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, फिरोजाबाद, बिजनौर और अमरोहा , मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और उसके आसपास के क्षेत्रों में।
इन जिलों में बारिश की संभावना है
मौसम विभाग के तहत मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, बाराबंकी, अयोध्या, अंबेडकर नगर, कासगंज, एटा, मैनपुरी, इटावा, बदायूं और इसके कुछ आसपास के क्षेत्रों में बारिश की संभावना है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
इन जिलों में बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना है-
वहीं मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, हापुड़, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ से लेकर गाजियाबाद, हाथरस, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ समेत मथुरा, आगरा, बिजनौर, अमरोहा व मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत में मौसम विभाग ने बादल गरजने और बिजली गिरने की संभावना जताई है।
वहीं, पूर्वांचल में गाजीपुर, आजमगढ़, इसके अलावा हरदोई, फर्रुखाबाद, कन्नौज, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली से लेकर अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर और कासगंज, एटा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा तक ऐसे ही संभावनाएं हैं।