बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट आज अपनी मां सोनी राजदान का जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। दिग्गज अभिनेत्री सोनी राजदान आज अपना 66वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर उन्हें ढेरों बधाईयां मिल रही हैं।
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
जन्मदिन की बधाई देने में सोनी की बेटी आलिया भट्ट भी पीछे नहीं हैं। आलिया ने मां की एक अनसीन फोटो शेयर की है और बेहद प्यार भरा मैसेज भी लिखा।
आलिया भट्ट ने अपनी मां सोनी राजदान की दो तस्वीर शेयर करते हुए लिखा – सबसे अद्भुत इंसान को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई…मेरी सबसे सुरक्षित जगह…मेरे होने की वजह…इस साल मुझे और ज्यादा अहसास हुआ की आप कितनी सुंदर आत्मा है और एक परिवार के तौर पर आपने हमारे लिए कितना कुछ किया। इस प्यार की कोई कीमत नहीं हो सकती मां।
नीतू कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सोनी राजदान को जन्मदिन विश करते हुए उनकी एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें नीतू ने कैप्शन में लिखा है, “हैप्पी बर्थडे समधन जी। बता दें देर रात कपूर और भट्ट परिवार ने मिलकर एक साथ दिवाली सेलिब्रेट की, जिसकी एक झलक नीतू कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी। तस्वीर में रणबीर, आलिया, सोनी राजदान और शाहीन भट्ट नजर आए।