Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. सुप्रीम कोर्ट में लिस्टिंग के नए सिस्टम पर बोले CJI , सभी जज एकमत

सुप्रीम कोर्ट में लिस्टिंग के नए सिस्टम पर बोले CJI , सभी जज एकमत

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया उदय उमेश ललित ने नए सिस्टम कि शुरुआत की जससे लंबे समय से लंबित केस जल्द निपटाए जा सकें. हालांकि इस नए सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट की ही तीन जजों वाली बेंच ने नाखुशी जाहिर की. अब सीजेआई यूयू ललित ने किसी भी तरह के मतभेद को खारिज करते हुए कहा है कि सुप्रीम कोर्ट के सभी जज एकमत हैं.

पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को

सुप्रीम कोर्ट बार असोसिएशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान सीजेआई ने कहा, ‘हमने लिस्टिंग का एक नया तरीका अपनाया है, इस मामले में जो कुछ बातें हो रही हैं, वे सही नहीं हैं. सभी जज एकमत हैं.’ उन्होंने कहा कि लिस्टिंग के नए सिस्टम की वजह से काम बेहद तेजी से चल रहा है. जब से इसे लागू किया गया है, 5200 केस निपटाए जा चुके हैं.

जस्टिस संजय किशन कौल की अगुआई वाली तीन जजों कि बेंच ने एक केस की सुनवाई के दौरान कहा था कि नए सिस्टम में मामलों की सुनवाई के लिए पर्याप्त समय नहीं मिलता है.

Advertisement