शाहजहांपुर। यूपी के शाहजहांपुर जिले के मेडिकल कॉलेज में लापरवाही से हुई मौत का आरोप परिजनों ने लगाया है। पीड़ित खुदा बख्श ने बताया कि मेरा भाई अल्लाह बख्श निवासी रौली थाना जलालाबाद को लेकर मंगलवार को मेडिकल कालेज आया।
पढ़ें :- हाथरस कांडः भगदड़ में कासगंज के नौ लोगों की भी मौत, परिजनों में कोहराम
उसे टीबी की बीमारी थी। जैसे ही ट्रामा सेंटर में लाया उसे पहले तो घंटों किसी ने हाथ तक नहीं लगाया। इसके बाद बेड के लिए पैसे लिए। आखिर में जब पैसे हो गए खत्म तो बार-बार कहने पर वार्ड ब्वाय आया। उसने जैसे ही इंजेक्शन लगाया, अल्लाह बख्श की जान चली गई। परिजनों ने लापरवाही से हुई मौत का आरोप लगाया है।