सोनभद्र। यूपी के सोनभद्र जिला मुख्यालय स्थित रॉबर्ट्सगंज के RSM इंटर कॉलेज में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों को खेती के तरीके भी सिखाए जा रहे हैं। इसके लिए शिक्षकों ने इंटर कॉलेज परिसर में खाली पड़ी करीब एक बीघे जमीन पर सरसों के फसल की बुआई की है। अब सरसों की फसल इंटर कॉलेज में लहलहा रही है।
पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी
प्रिंसिपल बृजेश सिंह ने बताया कि वह खुद एक किसान परिवार से हैं। इंटर कॉलेज में पढ़ने वाले ज्यादातर बच्चे भी ग्रामीण इलाकों से आते हैं। उनके अभिभावक भी खेती करते हैं, इसलिए बच्चों को उच्च शिक्षा देने के साथ ही आधुनिक खेती के बारे में जानकारी देने के लिए इंटर कॉलेज परिसर में खाली पड़ी जमीन पर खेती करना शुरू किया ताकि बच्चे कृषि के क्षेत्र में भी अपना करियर बना सकें। इतना ही नहीं उन्होंने यह भी बताया है कि इस सरसों के फसल से होने वाली आय से स्कूल के सौंदर्यीकरण का कार्य किया जाएगा।