अलवर के सरिस्का बाघ परियोजना में इन दिनों बाघों की जबरदस्त साइटिंग हो रही है. पिछले दिनों हुई बारिश से मौसम सुहावना होने के कारण पर्यटकों में भी काफी इजाफा हुआ है, वहीं आज भी हजारों की संख्या में पर्यटक सरिस्का पहुंचे जहां सुबह सफारी के दौरान पर्यटकों को करीब 1 घंटे तक युवा बाघ st21 की जबरदस्त साइटिंग हुई. जिसे देखकर पर्यटक काफी खुश नजर आए.
पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान
वहीं पिछले दिनों सरिस्का क्षेत्र में हुई बारिश से अब वन्य-जीवों व बाघों को आसानी से पानी उपलब्ध हो रहा है. पानी पीने के लिए बाघ बाघिन पहाड़ों से नीचे की तरफ आ रहे हैं. सरिस्का का युवा बाघ st21 अब तारुंडा जंगल के पास ही विराजमान है. वहीं उनकी टेरिटरी जमी हुई है पर्यटक भी अधिकतर अब तारुंडा के जंगल पहुंच रहे हैं. जहां आसानी से उनको युवा बाघ की साइटिंग हो रही है.
सरिस्का टाइगर रिजर्व में 500 कैमरों के माध्यम से होती है निगरानी
सरिस्का में बाघों की मोनेटरिंग के लिए कैमरा ट्रैप व्यवस्था भी बनाई हुई है, जिसमें पूरे जंगल में कैमरों से वन्यजीवों की मॉनिटरिंग की जाती है. ये कैमरे वोरहोल्स पर पेड़ों पर लगाए हुए है, यह कैमरे सेंसरजेनिक है जिनके आगे कोई भी आए तो तत्काल उसका फोटो खींच जाता है. हर पंद्रह दिन में जांच कर डेटा इकट्ठा किया जाता है.
बाघों के साथ सरिस्का में तीन भालू भी बढ़ा रहे सरिस्का की शान
पढ़ें :- राजस्थान सरकार के महिला आरक्षण के फैसले पर युवाओं को ऐतराज!
सरिस्का में तीन भालू भी है, जिनकी मॉनिटरिंग के लिए भी टीम तैनात हैं. सरिस्का में स्थित गांवों को जंगल से विस्थापित करने की प्रक्रिया भी जारी है और ग्रामीणों को समझाकर वहां विस्थापित किया जा रहा हैं. सरिस्का टाइगर रिजर्व में सफारी के लिए आए पर्यटकों ने सरिस्का की खुली हवा खूब सराहना की.