गुरू-शिष्य के रिश्ते को किया शर्मसार
उत्तर प्रदेश में अमेठी जिले से गुरू-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है…जिसने इस पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है….जहां शिक्षा के मंदिर में रेप की वारदात का खुलासा हुआ है…..पीड़िता स्कूल में लगे हैंडपम्प पर पानी भरने गई थी…आरोपी स्कूल का प्रिंसिपल अनीस अहमद है… अनीस पर पीड़िता के पूरे परिवार को मार डालने की धमकी का भी आरोप है… पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर ली है… केस दर्ज होने के बाद से अनीस फरार चल रहा है… घटना 13 मार्च 2023 की है….
पढ़ें :- Hamirpur में 16 साल की नाबालिक से 3 लोगों ने शराब पिलाकर किया गैंगरेप,पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
शिक्षक ने युवती को बनाया हवस का शिकार
जानकारी के मुताबिक घटना अमेठी के मोहनगंज थाना क्षेत्र की है….आरोपी अनीस अहमद यहां के एक कम्पोजिट स्कूल में प्रिंसिपल है…पीड़िता स्कूल के पास के गांव में रहती है…पीड़िता ने बताया कि गांव के नल पर काफी भीड़ होने के कारण वह सोमवार की शाम लगभग 4 बजे स्कूल में लगे हैंडपंप पर पानी भरने गई थी…उस समय प्रिंसिपल सर अकेले ही स्कूल में थे…और अपने केबिन का दरवाजा बंद करके बैठा थे…. मैंने दो बाल्टी में पानी भरा और घर वापस आने लगी… तभी प्रिंसिपल सर ने मुझे आवाज दी और एक गिलास पानी मांगा… मैं उनको पानी देने उनके पास चली गई… पहले तो वो पानी पीते-पीते मुझसे बात करने लगे… उसके बाद उन्होंने मुझे पकड़कर बेंच पर पटक दिया और मेरे मुंह पर कपड़ा बांध दिया… फिर उन्होंने केबिन का दरवाजा बंद करके मेरे साथ गलत काम किया…. बाद में पीड़िता को उसके घर भेजते हुए किसी से बताने पर परिवार सहित मार डालने की भी धमकी दी..
पढ़ें :- दुष्कर्म मामले में फंस गए भाजपा नेता, अश्लील वीडियो बनाने का आरोप, केस दर्ज
प्रिंसिपल ने कमरे में बुलाकर किया दुष्कर्म
इस मामले में पुलिस ने आरोपी प्रिंसिपल अनीस के खिलाफ IPC की धारा 376 और 506 के तहत FIR दर्ज कर ली है… केस दर्ज होने के बाद अनीस फरार चल रहा है…पुलिस उसकी तलाश में जुटी है….वहीं शिक्षा विभाग के प्रिंसिपल अनीस को सस्पेंड कर दिया गया है….