BSF Shoots Down Pakistan Drone: सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने पाकिस्तान की घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम। बीएसएफ ने शुक्रवार रात पंजाब के अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा पर एक पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया।
पढ़ें :- काग़ज़ों की धर्मनिरपेक्षता बनाम बांग्लादेश की जमीनी हक़ीक़त
सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने गांव – दाओके के पास पड़ने वाले क्षेत्र में पाकिस्तान से भारतीय क्षेत्र में प्रवेश कर रहे ड्रोन (क्वाडकाप्टर) को मार गिराने में सफलता प्राप्त की है। जवानों ने जैसे ही ड्रोन की आवाज सुनी, उस पर फायरिंग कर उसे रोकने की कोशिश की। गोलियां लगने से ड्रोन जमीन पर गिर पड़ा। बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बीएसएफ को लगातार पाकिस्तान की ओर से भेजे गए ड्रोन मार गिराने में सफलता प्राप्त हो रही है।