Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अमरोहा में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जेई, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

अमरोहा में रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़े गए जेई, एंटी करप्शन टीम की बड़ी कार्रवाई

By up bureau 

Updated Date

अमरोहा। भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त रुख अपनाते हुए एंटी करप्शन टीम ने नगर कोतवाली क्षेत्र के सदर तहसील में बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। टीम ने विनयमय क्षेत्र के जूनियर इंजीनियर (जेई) भानुप्रताप सिंह को 60 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?

नक्शा पास करने के लिए मांगी थी रिश्वत

पूरा मामला अमरोहा निवासी इमरान पाशा से जुड़ा है, जो अपने प्लॉट का नक्शा पास करवाने के लिए संबंधित विभाग में संपर्क कर रहे थे। आरोप है कि जेई भानुप्रताप सिंह ने इस प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के बदले उनसे 60 हजार रुपये की घूस मांगी। पीड़ित ने यह बात एंटी करप्शन टीम को बताई, जिसके बाद टीम ने पूरी योजना बनाकर जेई को रंगे हाथों पकड़ने का फैसला किया। एंटी करप्शन टीम ने पीड़ित को रिश्वत की रकम लेकर जेई के पास भेजा। तय योजना के मुताबिक, जैसे ही जेई भानुप्रताप सिंह ने रुपये लिए, टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान वहां मौजूद अधिकारियों ने पूरी कार्रवाई कैमरे में भी कैद कर ली।

कोतवाली में केस दर्ज, आगे होगी सख्त कार्रवाई

गिरफ्तारी के तुरंत बाद आरोपी जेई को नगर कोतवाली ले जाया गया, जहां उनके खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। एंटी करप्शन टीम ने स्पष्ट किया कि जांच के बाद आगे की सख्त कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
Advertisement