जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल-दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां मोबाइल चोरी करने के विवाद में वृद्ध की गला रेतकर हत्या करने की खबर मिली है। खबर से इलाके में हड़कंप मच गया। वही सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। घटना के पिछे कारण मोबाइल चोरी का विवाद बताया जा रहा है। हत्या करने का आरोप गांव के एक युवक पर लगा है। मृतक के परिजनों के तहरीर पर पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर मामला की जांच में जुट गई है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
दरअसल सरपतहां थाना क्षेत्र के कटघर कुशियाबहार गांव निवासी 65 वर्षीय रामजीत बिन्द घर से लगभग पांच सौ मीटर की दूरी पर पंम्पिग सेट पर मड़हे मे सो रहे थे। गांव के एक बीस वर्षीय युवक विकास विन्द ने धारधार चाकू से गला काट कर निर्मम हत्या कर दिया। आरोप है कि मृतक का भांजा रामबरन उन्हीं के घर पर रहता था। उसका मोबाइल पड़ोसी विकास ने चुरा लिया। घर वालों ने जब उसे पकड़ा तो विकास ने मोबाइल को पत्थर से क्षतिग्रस्त कर दिया। घर वालों ने इस पर नाराज होकर उससे झगड़ा किया और सबेरे नया मोबाइल देने का दबाव बनाया। इसके बाद विकास अपने घर चला गया। उसी बात को लेकर आरोपी विकास ने वृद्ध की हत्या कर दिया ।
सुबह मृतक के भाई खेत मे सब्जी तोड़ने गया था सब्जी तोड़ने के बाद जब वो अपने भाई के पास गया तो देखा खून से लथपथ शव पड़ा था। भाई को देखकर भाई जोर जोर से चिल्लाने लगा। जिसकी सूचना आकर गांव मे दिया तो उनके परिवार से लेकर सब जुट गए। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को भी दिया । मृतक के परिजनों ने बताया कि महज 12 हजार रुपए के मोबाइल के लिए गांव के युवक ने हमारे घर के मुखिया की हत्या कर दिया।