हरदोई में 30 जुलाई की शाम को वरिष्ठ अधिवक्ता की घर में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। शहर के बीचो-बीच सरेशाम हुई इस वारदात के बाद जनपद भर में हड़कंप मच गया था, पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले एक शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। साथ ही मामले की सुपारी देने वाले 4 पार्टनर को भी गिरफ्तार कर जेल भेजा था, इसके बाद एक मुख्य शूटर को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया था इस पर 25 हजार का इनाम था। आज रात पुलिस ने एक और आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है इस पर भी ₹25000 का इनाम हरदोई पुलिस ने रखा था। अधिवक्ता हत्याकांड का अभी एक और आरोपी फरार है, अधिवक्ता हड़ताल पर चल रहे हैं जिनको लेकर प्रशासन में भी हड़कंप है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
एएसपी नृपेंद्र कुमार ने बताया मुखबिर द्वारा सूचना दी गयी कि अधिवक्ता हत्याकांड का वांछित आरोपी राजवीर ग्राम तत्यौरा-बेहटी मार्ग पर पहुंचने वाला है। आरोपी की गिरफ्तारी के लिए घेराबंदी की गयी इस दौरान उसने भागने का प्रयास करने के दौरान अभियुक्त गिरने से घायल हो गया। जिसपर पुलिस टीम तत्परता देखते हुए घेराबंदी कर अभियुक्त राजवीर निवासी ग्राम जोगीपुर, कोतवाली शहर जनपद हरदोई को गिरफ्तार कर लिया गया।