Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. हेल्थ
  3. Dry Skin पर रोज लगाएं मलाई, सर्दियों में चेहरे को मिलेगा आराम, पढें

Dry Skin पर रोज लगाएं मलाई, सर्दियों में चेहरे को मिलेगा आराम, पढें

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

सर्दियों में चेहरे पर रूखेपन की परेशानी काफी बढ़ जाती हैं। कई लोग इस समस्या को दूर करने के लिए कई तरह की क्रीम्स और लोशन लगाते हैं। ये क्रीम्स और लोशन थोड़े समय के लिए, तो स्किन को मॉइस्चराइज करते हैं। लेकिन कुछ समय बाद ही स्किन फिर से रूखी हो जाती है। स्किन ज्यादा समय तक रूखी रहने से त्वचा फटने भी लगते हैं।

पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...

वही,जिससे चेहरे की खूबसूरती कम होती है। इस समस्या से निपटने के लिए अधिकतर घरों में मौजूद मलाई का चेहरे पर इस्तेमाल करना चाहिए। मलाई में किसी तरह का केमिकल नहीं मिला होता। जिस कारण ये त्वचा को नैचुरल मॉइस्चराइज करके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती हैं। आइए जानते हैं सर्दियों में चेहरे पर मलाई लगाने के फायदे के बारे में।

मलाई लगाने से गाल फटने की समस्या दूर होती है   

चेहरे पर मलाई लगाने से स्किन मॉइस्चराइज होकर उसे भरपूर पोषण मिलता है। मलाई चेहरे को अंदरूनी तौर पर पोषण देती है और स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करती है। चेहरे पर मलाई लगाने से रूखेपन के कारण होने वाली खुजली की समस्या भी दूर होती है। मलाई गाल फटने की समस्या को भी ठीक करती है।

सुबह उठकर नॉर्मल पानी से करें वॉश

पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश

चेहरे पर नियमित मलाई लगाने से चेहरा ग्लोइंग बनता है। मलाई त्वचा को नमी देकर उसे ग्लोइंग बनाने में भी मदद करती है। मलाई त्वचा का नैचुरली रूखापन दूर करके स्किन को चमकदार बनाती है। मलाई को चेहरे पर रातभर लगाकर भी रखा जा सकता है। सुबह उठकर नॉर्मल पानी से वॉश करें।

मलाई स्किन को एक्सफोलिएट स्किन को अंदरूनी तौर पर साफ भी करती हैं। मलाई को चेहरे पर नियमित लगाने से ये चेहरे की गंदगी को साफ करता है और त्वचा को कोमल बनाता है। इसको लगाने से मुहांसों का खतरा भी कम होता हैं।

Advertisement