नई दिल्ली । टमाटर का सेवन अगर आप करते हैं तो फायदा मिलता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि टमाटर स्किन के लिए भी काफी लाभकारी साबित होती है। टमाटर में काफी ज्यादा जरूरी न्यूट्रिएंट्स होते हैं जो स्किन को ग्लोइंग,जवां और टोन करने में मददगार होते हैं। इसमें लाइकोपीन, विटामिन ए, विटामिन सी जैसे कई जरूरी तत्व पाए जाते हैं।
पढ़ें :- Health News : भारत में वायरल फीवर का बढ़ता खतरा, जाने उपाए और कारण...
एक अहम बात तो यह भी है कि अगर आप चाहें तो टमटार का फेस पैक लगाकर घर बैठे ही तुरंत ग्लो पा सकते हैं। इससे आपका पार्लर का खर्चा भी बच जाएगा।तो देर किस बात की है, आइए जान लेते हैं टमाटर से फेस पैक कैसे बनाते हैं।
कैसे बनाए फेस पैक?
सामग्री दो चम्मच टमाटर का गूदा, एक चम्मच दही,एक चम्मच नींबू का रस
आइए सबसे पहले जान लेते हैं कि टमाटर का फेस पैक केसे बनाएं। टमाटर और दही का फेस पैक बनाने के लिए सभी चीजों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर मास्क को चेहरे पर 15 से 20 मिनट लगाकर छोड़ दें। फिर आपका फेस पैक पूरी तरीके से सूख जाए तो चेहरे को पानी से साफ कर लें।
पढ़ें :- CM योगी आदित्यनाथ ने खाद्य सुरक्षा और औषधि प्रशासन विभाग की समीक्षा बैठक में दिए सख्त निर्देश
यह मास्क स्किन को ग्लोइंग बनाने के साथ-साथ दाग धब्बे को भी आसानी से दूर कर सकता है। आपको बता दें कि एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर टमाटर में पेक्टिन और फ्लेवोनॉयड जैसे क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं। इससे समय से पहले नजर आने वाले एजिंग साइंस से मुक्ति मिलती है और स्किन में जवां निखार आता है।