Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर आग बबूला हुए अर्जुन कपूर ! जानें क्या कहा ?

मलाइका अरोड़ा की प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर आग बबूला हुए अर्जुन कपूर ! जानें क्या कहा ?

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Malaika Arora fake Pregnancy news: अर्जुन कपूर ने एक रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है जिसमें दावा किया गया है कि मलाइका अरोड़ा गर्भवती हैं और अभिनेता के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही हैं। बॉलीवुड अभिनेत्री मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) और एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) एक दूसरे को लंबे समय से डेट कर रहे हैं. हाल ही में एक ऐसी खबर सामने आई जिसे पढ़कर लोग शॉक्ड रह गए. खबर आई कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं. लेकिन इस खबर के सामने आने के थोड़ी ही देर बाद इस पर अर्जुन कपूर का रिएक्शन भी सामने आ गया. अर्जुन ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वो गुस्से में नजर आ रहे हैं.

पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला

आपको बता दें कि, हाल ही में एक न्यूज पॉर्टल पर खबर छापी गई जिसमें बताया गया कि मलाइका अरोड़ा प्रेग्नेंट है. वो अर्जुन कपूर के पहले बच्चे की मां बनने वाली हैं. इस खबर में ये भी कहा कि जब अक्टूबर में अर्जुन और मलाका लंदन गए थे तो उस समय ही मलाइका ने अपने करीबीयों के साथ प्रेग्नेंसी की खबर को शेयर किया था.

इस खबर पर भड़के अर्जुन कपूर
प्रेग्नेंसी की अफवाहों के सामने आने के बाद मलाइका अरोड़ा और अर्जुन कपूर दोनों ही सुर्खियों में आ गए हैं. इसी बीच अर्जुन कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए इस खबर को बिल्कुल गलत बताया है, साथ ही वो भड़के हुए भी नजर आ रहे हैं.

अभिनेता अर्जन कपूर ने जोससे में कहा कि ,“ये काफी गिरी हुई चीज है. इस तरह की खबरें लगातार लिखी जा रही हैं, हम उसे अनदेखा कर देते हैं, लेकिन ये मीडिया में फैल जाती हैं और सच्चाई का हिस्सा बन जाती हैं.” अर्जुन ने इसे असंवेदनशील बताया और कहा, “हमारी पर्सनल लाइफ के साथ खेलने की हिम्मत ना करें.”

बता दें, अर्जुन कपूर और मलाइका पिछले कई सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. दोनों अपने रिलेशनशिप को लेकर अक्सर ही सुर्खियां का हिस्सा रहते हैं. अर्जुन को डेट करने से पहले मलाइका बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान के साथ शादी के रिश्ते में थीं, लेकिन साल 2017 में दोनों का तलाक हो गया था.

पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
Advertisement