Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. इंसेफलाइटिस से 50 हजार से ज्यादा मौतें हुईं, सिर्फ पांच साल में कंट्रोल किया-योगी

इंसेफलाइटिस से 50 हजार से ज्यादा मौतें हुईं, सिर्फ पांच साल में कंट्रोल किया-योगी

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

Mission 2022: Free smartphones and tablets will be available in UP from the second week of December

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखनऊ में आयोजित आरोग्य भारती कार्यक्रम में प्रदेश में स्वास्थ्य के क्षेत्र मे किए गए विकास कार्यों का जिक्र किया.
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार जनता के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पूरी तरह समर्पित है. यही कारण है कि इंसेफलाइटिस से जहां बीते 40 साल में 50 हजार से ज्यादा मौतें हो चुकी हैं. वहीं, चार से पांच वर्षों के प्रयास के बाद ही प्रदेश मे यह बीमारी समाप्ति की ओर है और मौतों की संख्या अब लगभग जीरो हो गई है.

पढ़ें :- झमाझम बारिश ने तोड़ा चार साल का रिकॉर्ड... स्कूल बंद, सड़कें बनीं तालाब, ऑरेंज अलर्ट जारी

आपको बता दें कि आरोग्य भारती का दो दिवसीय वार्षिक राष्ट्रीय अधिवेशन का दो दिनो के लिए आयोजित किया गया हैं .जिसका उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किया. इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि के रूप में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह डॉ मनमोहन वैद्य एवं राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक कुमार वार्ष्णेय उपस्थित थे, जबकि अध्यक्षता आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ राकेश पंडित भी मौजूद थे.

Advertisement