दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि देश में जहां भी उनकी पार्टी की सरकार बनेगी, वहां कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने का काम करेंगे.प्रेस को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान जी ने 5 सितंबर को शिक्षक दिवस वाले दिन एक बहुत बड़ी घोषणा की थी. यह घोषणा न केवल पंजाब के लिए बल्कि पूरे देश के लिए और अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है.उन्होंने 8736 संविदा टीचर्स पक्के करने की घोषणा की थी. यह देश में पहली बार हो रहा है.
पढ़ें :- दिल्ली छात्र संघ चुनाव में ABVP ने मारी बाज़ी: 4 में से 3 सीटों पर कब्जा, एक सीट NSUI को
सीएम ने कहा- पूरे देश में हवा यह चल रही है कि सरकारी नौकरी खत्म करो, सरकारी पदों पर भर्ती मत करो और उनकी जगह कच्चों को लगाओ और उनकी पूरी जिंदगी संविदा कर्मचारी के तौर पर बीत जाती है. पहली बार पूरे देश में किसी सरकार ने भगवंत मान जी की सरकार ने 8736 टीचर्स पक्का किया. पंजाब में और भी संविदा कर्मचारी हैं उन को पक्का करने पर मान साहब की सरकार काम कर रही है.
AAP नेता ने कहा- थोड़ा समय इसलिए लग रहा है ताकि कल को कोर्ट में कोई उसको चुनौती दे तो मामला टिक जाए वरना आज खानापूर्ति करने के लिए दिखाने के लिए कर दिया और कल को कोर्ट में मामला जाएगा और सरकार के हार गई तो कर्मचारियों के साथ धोखा हो जाएगा.साथ ही उन्होंने जोर देकर कहा कि दिल्ली में अतिथि और स्थायी शिक्षकों के प्रयासों से शिक्षा क्रांति लाई गई है. हमारे अस्पताल के स्थायी कर्मचारियों ने दिल्ली के अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में चमत्कार किया. दिल्ली में इन स्थायी शिक्षकों और डॉक्टरों ने हमें शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं में क्रांति लाने में मदद की.