Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. राजस्थान
  3. राजस्थान में चुनावी महासंग्राम संपन्न होते ही, सीएम सहित अन्य नेता जुटे इन राज्यों के चुनाव प्रचार में

राजस्थान में चुनावी महासंग्राम संपन्न होते ही, सीएम सहित अन्य नेता जुटे इन राज्यों के चुनाव प्रचार में

By Rajasthan Bureau@indiavoice.co.in 

Updated Date

लोकसभा चुनाव 2024 के चुनावी प्रचार के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा दूसरे राज्यों में जाएंगे. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आज चुनावी प्रचार की शुरआत कोलकाता से की. कोलकाता के बाद मुख्यमंत्री झारखंड, रांची, हजारीबाग में बीजेपी प्रत्याशी के नामांकन, जनसभा एवं प्रबुद्ध लोगों के साथ संवाद कार्यक्रम कर बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील करेंगे.

पढ़ें :- राजस्थान में अवैध धर्मांतरण रोकने के लिए नया कड़ा कानून, आजीवन कारावास तक सजा का प्रावधान

साथ ही बीजेपी के अन्य नेता भी अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ओड़िशा में तो वही केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह पंजाब, जयपुर महापौर सौम्या गुर्जर, बीजेपी प्रदेश महामंत्री श्रवण बागड़ी, नारायण पंचारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी चुनाव प्रचार करने तेलंगाना जाएंगे. ऐसे प्रदेश बीजेपी के लगभग 150 अन्य नेताओं को भी अलग-अलग राज्यों में प्रचार के लिए भेजा जा रहा है सबसे ज्यादा नेता उत्तर प्रदेश जाएंगे.

बीजेपी नेता कैलाश चौधरी, मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राज्यवर्धन सिंह राठौड़ उत्तर प्रदेश पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ हैदराबाद जाएंगे. इसके साथ ही कई सांसद, मंत्रियों को अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी दी गई है. बीजेपी नेता अन्य राज्यों में जाकर पार्टी प्रत्याशी के पक्ष में जनसभा, जनसंवाद, सामाजिक बैठक सम्मेलन कर वोट देने की अपील करेंगे.

वहीं कांग्रेस के स्टार प्रचारक भी अब अन्य राज्यों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेंगे. राजस्थान के प्रभारी सुखजिन्दर सिंह रंधावा, प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ,नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, रघु शर्मा, जीतेन्द्र सिंह, सीपी जोशी, अशोक चांदना सहित कई नेता अन्य राज्यों में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने की मतदाताओं से अपील करेंगे.

पढ़ें :- प्रधानमंत्री 9 दिसंबर को राजस्थान और हरियाणा का करेंगे दौरा, महाराणा प्रताप बागवानी विश्वविद्यालय करनाल के मुख्य परिसर की रखेंगे नींव
Advertisement