Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सवारी उतारकर जैसे ही रोडवेज बढ़ी आगे वैसे ही ट्रक ने मारी टक्कर, चार गंभीर

सवारी उतारकर जैसे ही रोडवेज बढ़ी आगे वैसे ही ट्रक ने मारी टक्कर, चार गंभीर

By HO BUREAU 

Updated Date

bus accident

इटावा। उराई रोडवेज ङिपो में सवारी उतार कर बस जब आगे बड़ी तभी पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे बस में बैठी सवारियों में चीख पुकार मच गई। बस मे 30 सवारी बैठी थी, जिसमें से चार सवारी गंभीर जख्मी हो गई। हादसे के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। लोगों ने बताया कि रोडवेज बस चालक की लापरवाही से हादसा हुआ।

पढ़ें :- यात्रियों को राहतः परिवहन निगम ने वोल्वो और शयनयान बसों का किराया 20 फीसदी घटाया

लोगों ने कहा कि रोडवेज बस चालक अपनी मनमानी से नेशनल हाइवे ओवर ब्रिज पर सवारियों को उतारते हैं जबकि आरएम के सख्त निर्देशों के बावजूद ओवरब्रिज के नीचे से बसों को न ले जाकर चालक अपनी मनमानी से हाइवे पर सवारियों को आड़े-तिरछी खड़ी कर सवारियों को उतारते हैं जिससे आए दिन हादसा होते रहते हैं। घटना बकेवर थाना कस्बा के नेशनल‌ हाइवे ओवर ब्रिज पर हुई।

Advertisement