Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. PM मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि,संसद के सेंट्रल हॉल में अटल जयंती पर हुई प्रार्थना सभा

PM मोदी ने अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर अर्पित की श्रद्धांजलि,संसद के सेंट्रल हॉल में अटल जयंती पर हुई प्रार्थना सभा

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

New Delhi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और सांसदो ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपयी की 98वीं जन्म जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की,BJP आज के दिन(अटल जयंती) को गुड गवर्नेंस डे के रूप में पूरे देश में माना रही है,आज अटल जयंती पर संसद के केंद्रीय कक्ष में भी विशेष श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया,यहां लोकसभा और राज्यसभा अध्यक्ष, भाजपा के दोनों सदनों के सांसदों, केंद्रीय कैबिनेट के मंत्रियों और भाजपा नेताओं ने भी पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित की

पढ़ें :- PM मोदी @75: सेवा, समर्पण और संकल्प को राज्यों के सीएम का सलाम

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह पूर्व पीएम की समाधि ‘सदैव अटल’ पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने भी पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धा सुमन अर्पित किए.भाजपा देशभर में सभी बूथों पर अटल जयंती को व्यापक स्तर पर मना रही है, जिसमें पूर्व प्रधानमंत्री की कविताओं पर आधारित काव्यांजलि कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं.

उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अटल जयंती के मौके पर ‘संकल्प अटल, हर घर नल का जल’ ​अभियान के तहत राज्य के 98000 घरों को ‘नल कनेक्शन’ का तोहफा दिया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूर्व प्रधानमंत्री की 98वीं जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि भी अर्पित की. उन्होंने ट्वीट किया, ‘मूल्यों व आदर्शों की राजनीति के साधक, प्रखर वक्ता, उत्कृष्ट कवि, पूर्व प्रधानमंत्री, ‘भारत रत्न’ श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! आपका ऋषितुल्य जीवन सभी राष्ट्र आराधकों के लिए प्रेरणा है. आप सभी को ‘सुशासन दिवस’ की हार्दिक शुभकामनाएं.

Advertisement