प्रयागराज। उमेश पाल व दो सरकारी गनर के शूटआउट केस में पांच लाख के इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की की गई। कार्रवाई धूमनगंज थाना पुलिस ने की। मालूम हो कि दो दिसंबर को मकान सील होने के चलते मुनादी कराकर सिर्फ नोटिस चस्पा किया गया था।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
प्रयागराज विकास प्राधिकरण के संयुक्त सचिव व जोनल अधिकारी अजय कुमार ने सील खोलने का आदेश दिया। पीडीए के आदेश के बाद धूमनगंज थाना पुलिस ताला तोड़कर घर में दाखिल हुई। खुल्दाबाद थाना क्षेत्र के चकिया चक निरातुल के बेहनाना टोला में गुड्डू मुस्लिम की पत्नी चांद बीवी के नाम पर मकान है।
चांद बीवी के नाम पर 585 वर्ग मीटर में बना तीन मंजिला मकान है। इस मकान को अवैध निर्माण के चलते प्रयागराज विकास प्राधिकरण ने पहले ही सील कर रखा था। उमेश पाल शूटआउट केस के बाद पूरा परिवार घर में ताला बंद कर फरार है। धूमनगंज थाना पुलिस ने एससी-एसटी कोर्ट से पहले धारा 82 सीआरपीसी का नोटिस इश्यू कराकर गुड्डू मुस्लिम को भगोड़ा घोषित किया था। अब धारा 83 सीआरपीसी के तहत गुड्डू मुस्लिम के मकान को कुर्क कर दिया गया।