भारतीय क्रिकेट में इन दिनों शादी का सीजन चल रहा है. तीन दिन पहले ही यानी 23 जनवरी को ओपनर केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ शादी की. अब उनके बाद स्टार ऑलराउंडर अक्षर पटेल भी शादी के बंधन में बंध गए हैं. अक्षर ने अपनी मंगेतर मेहा पटेल के साथ सात फेरे लिए .
पढ़ें :- India Vs Pakistan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार आमने-सामने, देखें बड़ा मुकाबला
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो और फोटो में अक्षर पटेल घोड़ी पर नजर आ रहे हैं. इस दौरान चारों तरफ जश्न का माहौल है. बहरहाल, दोनों कपल की शादी काफी सुर्खियां बटोर रही है. इससे पहले पिछले दिनों भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल ने बॉलीवुड एक्ट्रेस आथिया शेट्टी ने शादी की थी. वहीं बारात पहुंचने के बाद मेहा भी डांस करती नजर आईं. कैफ ने बारात से ठीक पहले अक्षर और मेहा के साथ की फोटो ट्वीट की है. इसमें अक्षर और मेहा ब्लू ड्रेस में नजर आ रहे हैं. इन दोनों की फोटो पर फैंस कई तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कैफ ने फोटो ट्वीट करने के साथ-साथ शुभकामनाएं भी दीं.
MR. & MRs. Axar Patel.#AxarPatel #weddingnight pic.twitter.com/LxDYLd8fGd
— Meha Patel (@Meha_Patela) January 26, 2023
पढ़ें :- बॉलीवुड में असमानता: क्यों नायिका जल्दी मां बन जाती हैं और नायक हमेशा हीरो रहते हैं?
#NewProfilePic #AxarPatel #AxarPatelWedding #MehaPatel pic.twitter.com/SW1WNY7c5R
— Meha Patel (@Meha_Patela) January 27, 2023
मोहम्मद कैफ पहुंचे शादी में
पढ़ें :- श्रेयस अय्यर और विवादित बल्ला: क्या सच में स्टार बल्लेबाज ने बच्चे पर किया हमला?
इसके अलावा पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ की फोटो ट्विटर पर काफी वायरल हो रहा है. वहीं, फैंस ने प्रतिक्रिया देते हुए दूल्हा और दुल्हन की तारीफ की है. अगर इस ट्वीट के रीच की बात करें तो यह 32 हजार से ज्यादा लोगों तक पहुंच चुका है.
जानें कौन हैं मेहा पटेल
गौरतलब हो कि पिछले साल ही मेहा और अक्षर की सगाई हुई थी. अब दोनों शादी के बंधन में बंधने जा रहे. अक्षर की मंगेतर मेहा पटेल पेशे से एक न्यूट्रिशियनिस्ट हैं. वह सोशल मीडिया पर डाइट प्लान भी शेयर करती हैं. अक्षर पटेल और मेहा कई बार साथ में छुट्टियां बिताते के अमेरिका सहित कई अन्य देशों में देखे गए थे.