अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में 12 साल की बच्ची से रेप के मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में नजर आ रहें हैं। बीते दिन शुक्रवार को पीड़ित परिवार से मुलाकात के बाद सीएम योगी ने दोषियों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। शुक्रवार देर रात पीड़ित परिवार को आरोपियों द्वारा धमकी देने की खबर सामने आई है। पीड़ित परिवार ने सपा नेता और नगर पंचायत भदरसा के चेयरमैन मोहम्मद राशिद पर धमकी देने का आरोप लगाया है।
पढ़ें :- UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर के 4543 पदों पर भर्ती, जानें कितनी लगानी होगी दौड़?
पीड़िता से सुलह या धमकी
आरोपी सपा नेता ने अस्पताल जाकर पीड़ित परिवार पर सुलह करने का दवाब बनाया। आरोपी राशिद ने सुलह न करने पर पीड़िता के परिजनों को जान से मारने की धमकी दी। इस मामले में कोतवाली नगर थाने में पुलिस ने आरोपी मो. राशिद, सपा नेता जय सिंह राणा और एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। जानकारी के मुताबिक रात 11 बजे ये आरोपी अस्पताल गए जहां पीड़िता के परिजनों पर सुलह का दबाव बनाया।
एक्शन में प्रशासन
इस पूरे मामले में प्रशासन ने सख्ती दिखाते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है। खाद्य सुरक्षा उपायुक्त मानिकचंद सिंह की टीम ने गैंगरेप मामले में मुख्य आरोपी मोईद की एवन बेकरी पर छापा मारा है। टीम ने बेकरी में बने सामानों का सैंपल लिया है। खबर है कि प्रशासन मोईद खान की बेकरी का लाइसेंस भी रद्द करने की तैयारी में है।
पढ़ें :- बरेली रेलवे स्टेशन पर किशोरी से रेप का आरोपी गिरफ्तार, नेपाल जाकर उड़ाता था अपराध की कमाई
इस मामले अब तक एसएचओ को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही मुख्य आरोपी के बेकरी को सील करने की कार्रवाई भी गई है। सूत्रों की मानें तो आरोपी मोहन खान के घर पर बुलडोजर की कार्रवाई किए जाने की तैयारी है। आरोपी पर तालाब, कब्रिस्तान की जमीन कब्जाने का आरोप है। राजस्व विभाग ने दो दिन पहले ही इसकी जांच की थी।
गैंगरेप की घटना के बाद से सियासत गर्म
बता दें कि अयोध्या में 12 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप की घटना के बाद से सियासत गर्मा गई है। इस मामले मुख्य आरोपी सपा नेता है। जिसे लेकर भाजपा नेताओं का तरफ से लगातार सपा को घेरा जा रहा है। वहीं सपा की तरफ से इस पूरे मामले में अभी तक बयान समाने नही आया है। इस मामले की गूंज विधानसभा में भी सुनाई दी थी। सीएम योगी ने सपा पर आरोपी नेता पर पार्टी की तरफ से कोई कार्रवाई नही करने का आरोप लगाया है। सीएम ने साफ किया कि महिलाओं के खिलाफ अपराध करने वाले लोगों को नही बख्शा जाएगा।