Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. आजम खान को एक और झटका, मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू BJP में हुए शामिल

आजम खान को एक और झटका, मीडिया प्रभारी फसाहत अली शानू BJP में हुए शामिल

By इंडिया वॉइस 

Updated Date

समाजवादी पार्टी के पूर्व सांसद और वरिष्ठ नेता आजम खान की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. उन्हें एक के बाद एक झटके मिल रहे हैं. एक दिक्कत के उबरने और संभलने से पहले आजम खान को दूसरी मुसीबत घेर ले रही है. पहले आजम खान की विधायकी गई, फिर उनका वोटर लिस्ट से नाम भी कट गया. अब उनके एक खास आदमी ने भी उनका साथ छोड़कर बीजेपी का साथ पकड़ लिया है.आजम खान के खास सिपहसालार और उनके मीडिया प्रभारी फसाहत अली खां उर्फ शानू उनका साथ छोड़कर भगवा खेमे में शामिल हो गए हैं.

पढ़ें :- जम्मू में बाढ़ की तबाही: इंसान, जानवर और जीवन-यापन सब कुछ संकट में

बीजेपी अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

आजम खान को हराने के लिए बीजेपी मिशन मोड में जुट गई है. सोमवार को उन्हें झटका लगा, जब उनके खास सहयोगी और मीडिया प्रभारी रहे फसाहत अली खान उर्फ शानू ने साथ छोड़ दिया.भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव में पार्टी प्रत्याशी आकाश सक्सेना के कार्यालय पर फसाहत अली खां शानू को पार्टी की सदस्यता दिलाई. शानू के साथ ही उनके और भी सहयोगी बीजेपी में शामिल हो गए.उपचुनाव के वक्त शानू का पार्टी छोड़ना आजम खां के लिए बड़ा झटका साबित हो सकता है. क्योंकि शानू ने विपरीत परिस्थितियों में आजम खां का साथ नहीं छोड़ा था.

Advertisement