बदायूं। यूपी के बदायूं जिले की जरीफनगर थाना पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने पांच अंतर्जनपदीय लुटेरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चार तमंचे, 16 कारतूस, जेवरात समेत 26 हजार नगद बरामद हुए हैं।
पढ़ें :- यूपी पुलिस को मिल रही स्पेशल ट्रेनिंग, अब सड़क हादसों में बचेंगी जानें
सभी गिरफ्तार लुटरे बरेली व पीलीभीत के निवासी हैं। जिन्होंने बदायूं के जरीफनगर व सहसवान थाना क्षेत्र में चोरी व लूट-पाट की घटनाओं को अंजाम दिया था। बदायूं जिले के जरीफनगर व सहसवान थाना क्षेत्रों में पिछले दिनों से लूट-पाट व चोरी की घटनाएं बढ़ रही थीं। वारदात पुलिस के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी।
क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी व लूट-पाट की घटनाओं से ग्रामीणों में दहशत था। एसएसपी ने पुलिस टीम को नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया है।