Advertisement
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तराखंड
  3. केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक लगी रोक

केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक लगी रोक

By Rajni 

Updated Date

देहरादून। मौसम विभाग के अलर्ट पर उत्तराखंड चारधाम यात्रा पर रोक लगा दी गई है। केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है। पहले केदारनाथ धाम में नए पंजीकरण पर रोक 15 मई थी।

पढ़ें :- उत्तराखंडः हरिद्वार के छात्र ने प्रतिभा का मनवाया लोहा, नेशनल टीम के कैंप में लेगा भाग

पर्वतीय जिलों के लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। एमपी, यूपी, दिल्ली-एनसीआर सहित देश के अन्य राज्यों से उत्तराखंड आने वाले तीर्थ यात्रियों को दर्शन को लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा। केदारनाथ के दर्शन के लिए नए पंजीकरण पर 25 मई तक रोक लगा दी गई है।

धाम में हो रही बर्फबारी और श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करने के लिए यह फैसला लिया गया। जिन श्रद्धालुओं ने 25 मई तक के लिए पंजीकरण कराया है सिर्फ वही श्रद्धालु केदारनाथ धाम के दर्शन कर पाएंगे। नए श्रद्धालु 26 मई से पंजीकरण करा सकेंगे। केदारनाथ धाम में अभी रुक-रुक कर बर्फबारी हो रही है।

Advertisement